30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख भेजी गयी जेल

समर्थकों संग रैली निकाल कोर्ट पहुंची चांदमणि बलमुचू चाईबासा : समर्थकों के साथ रैली निकालकर झींकपानी प्रखंड प्रमुख चांदमणि बलमुचू सोमवार को सरेंडर करने चाईबासा कोर्ट पहुंची. प्रखंड प्रमुख की सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई. जमानत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने चांदमणि बलमुचू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी साल तीन फरवरी को […]

समर्थकों संग रैली निकाल कोर्ट पहुंची चांदमणि बलमुचू
चाईबासा : समर्थकों के साथ रैली निकालकर झींकपानी प्रखंड प्रमुख चांदमणि बलमुचू सोमवार को सरेंडर करने चाईबासा कोर्ट पहुंची. प्रखंड प्रमुख की सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई. जमानत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने चांदमणि बलमुचू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसी साल तीन फरवरी को झींकपानी के कुदाहातू में विधायक दीपक बिरुवा की निधि से बन रहे सामुदायिक भवन तथा शिलापट्ट तोड़ने के आरोप में झींकपानी थाना में सामुदायिक केंद्र के संवेदक अभिमन्यू राय ने प्रखंड प्रमुख चांदमणि बलमुचू व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इससे पूर्व खिरवाल धर्मशाला में चांदमणि के समर्थकों का जुटान हुआ. खिरवाल धर्मशाला से रैली निकालकर जैन चौक मार्केट से सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए चांदमणि कोर्ट परिसर पहुंची.
चांदमणि के साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू भी पूरी रैली में साथ-साथ रहे. बलमुचू कोर्ट परिसर तक प्रखंड प्रमुख के साथ गये. मौके पर जिला परिषद सदस्य सरस्वती गोप, नीलम प्रियंका सावैंया, त्रिशानु राय, काबू दत्ता, सुरा लागुरी, राम सिंह सावैंया, कृष्णा सोय, लालटू महतो, अपर्णा गुहा आदि उपस्थित थे.
एजेंडे में डैम, निशाने पर थे दीपक बिरुवा
कार्यक्रम चांदमणि बलमुचू के सरेंडर का था. पर, इस सरेंडर के कार्यक्रम में ईचा-खरकई डैम एजेंडे में था और निशाने पर थे चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा. समर्थक ईचा-खरकई डैम का काम बंद करो, ईचा-खरकई डैम पर दीपक बिरुवा राजनीति करना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. समर्थकों की लंबी कतार ईचा-खरकई बांध व विधायक दीपक बिरुवा के विरोध पर ही केंद्रित थी.
आज कई पर पुलिस करेगी एफआइआर
सदर थाना पुलिस का कहना है कि रैली निकालने कर कोर्ट में पेशी के मामले शामिल लोगों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. मंगलवर को एफआइआर की प्रक्रिया पूरी होगी. पुलिस अशांति फैलाने, विधि-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का मामला दर्ज करेगी. कानून तोड़ने के दायरे में सांसद को भी आरोपी बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें