Advertisement
जुलाई तक दौड़ने लगेगी ट्रेनें
आरवीएनएल : महाप्रबंधकों ने देखी थर्ड लाइन निर्माण कार्य की स्थिति, कहा मनोहरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत पोसैता-मनोहरपुर थर्ड लाइन प्रोजेक्ट का निरीक्षण बुधवार को अधिकारियों के समूह ने किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि थर्ड लाइन पर जुलाई माह तक ट्रेनें दौड़ेगी. रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के […]
आरवीएनएल : महाप्रबंधकों ने देखी थर्ड लाइन निर्माण कार्य की स्थिति, कहा
मनोहरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत पोसैता-मनोहरपुर थर्ड लाइन प्रोजेक्ट का निरीक्षण बुधवार को अधिकारियों के समूह ने किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि थर्ड लाइन पर जुलाई माह तक ट्रेनें दौड़ेगी.
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के साथ-साथ निर्माण कार्य संवेदक प्रेमको रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीइओ व अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आरवीएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एचएस यादव, एस एंड टी के समूह महाप्रबंधक डीआर पाल, मुख्य पर्सनल प्रबंधक एके राय, उपमहाप्रबंधक शुभम बासु समेत प्रेमको के प्रेम कुमार लिहाला समेत काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों के दल ने मुख्य रूप से मनोहरपुर के डाउन आउटर सिग्नल से लेकर मनोहरपुर प्लेटफॉर्म तक के निरीक्षण क्रम में प्वांइट, कर्व, रेल लाइन, सिग्नल, डिस्टेंस आदि विभिन्न तकनीकी बातों पर गहनतापूर्वक जांच की. इस दौरान लगभग तमाम मुद्दों पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित विभिन्न विभागों के तकनीकी विशेषज्ञों ने गहनतापूर्वक जांच की. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सीजीएम श्री यादव ने बताया कि आरवीएनएल के अधिकारी बुधवार को मनोहरपुर से पोसैता के बीच थर्ड लाइन निर्माण कार्य में तकनीकी कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे हैं.
संवेदक के कार्य से संतुष्टता जताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे बोर्ड के अधीन पोसैता-मनोहरपुर के बीच लगभग 14 किलोमीटर थर्ड लाइन को सुपुर्द करेंगे. उन्होंने संभावना जतायी है कि आगामी जुलाई माह तक पोसैता-मनोहरपुर के बीच थर्ड लाइन में रेलगाड़ियों का परिचालन संभव होगा. मौके पर मुख्य रूप से अमितेश सिंह, पीवी रेड्डी, पीएन सिंह समेत दर्जनों की संख्या में आरवीएनएल व प्रेमको के स्टॉफ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement