Advertisement
आग से झुलसे दंपती : पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोड़ा दम
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत उंधन गांव में विगत 18 अप्रैल शनिवार की दोपहर आग से झुलस कर एक दंपत्ती बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिसमें पत्नी की स्थिति नाजुक बताते हुए उसे राउरकेला के इस्पात जेनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उसकी मौत विगत दिनों हो गयी थी. वहीं आग […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत उंधन गांव में विगत 18 अप्रैल शनिवार की दोपहर आग से झुलस कर एक दंपत्ती बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिसमें पत्नी की स्थिति नाजुक बताते हुए उसे राउरकेला के इस्पात जेनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उसकी मौत विगत दिनों हो गयी थी.
वहीं आग से झूलसे पति जयकुमार सिंह (राजा) का इलाज राउरकेला के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा था, जहां मंगलवार की शाम उसने भी दम तोड़ दिया.
मौत से पूर्व पीड़िता पत्नी प्रीति ने अपना बयान राउरकेला के मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद करा दिया था. दूसरी ओर पीड़िता के पिता पन्नालाल शाह ने मनोहरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराते हुए घटना के पीछे अपने दामाद समेत अपनी बेटी के सास-ससुर, देवर व ननद को घटना की वजह बताया है.
श्री शाह ने दर्ज मामले में जयकुमार सिंह उर्फ राजा सिंह (पति), जयपाल सिंह (ससुर), स्नेहमंजरी सिंह (सास), रोशन सिंह (देवर), राखी सिंह (ननद) पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement