Advertisement
मारपीट करने वाले आपस में दोस्त हैं : विधायक
चक्रधरपुर : विधायक व सांसद समर्थकों के बीच मारपीट की घटना पर विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि मारपीट करने वाले आपस में दोस्त हैं. एक साथ बैठते व घूमते थे. घटना के दिन में मैं रांची में था. मारपीट कब हुआ मुङो मालूम नहीं है. किस बात को लेकर घटना हुई यह भी […]
चक्रधरपुर : विधायक व सांसद समर्थकों के बीच मारपीट की घटना पर विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि मारपीट करने वाले आपस में दोस्त हैं. एक साथ बैठते व घूमते थे. घटना के दिन में मैं रांची में था.
मारपीट कब हुआ मुङो मालूम नहीं है. किस बात को लेकर घटना हुई यह भी मुङो मालूम नहीं. सुबह अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद घटना की जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि आपस में एक साथ रहने वाले झगड़ा करते हैं, तो सांसद व विधायक का क्या दोष. सांसद व विधायक समर्थक बता कर मामले को तुल देना गलत है.
सांसद द्वारा मेरे ऊपर आधार कार्ड निर्माण के दौरान मारपीट करने का जो आरोप लगाया गया है, वह बेबुनियाद है. आधार कार्ड निर्माण के दौरान मैंने किसी को पीटा, ऐसा किसी के पास कोई प्रमाण नहीं है. मैं जनहित के कार्य में ध्यान देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement