आम तोड़ने गयी नाबालिग को तीन आरोपियों ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
गोइलकेरा : गोइलकेरा के धातकिडीह (क्रिस्तान टोली) में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले को लेकर गोइलकेरा पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी के साथ गैंगरेप की यह घटना विगत छह मई को हुई थी.
पीड़िता रेश्मा तेनतेला (काल्पनिक नाम, उम्र 17 वर्ष) द्वारा दिये गये फर्द बयान के मुताबिक वह घटना वाले दिन दोपहर करीब 12 बजे सत्ता घोष के बगान में आम तोड़ने गयी थी. बगान में पूर्व से ही मौजूद सुकराम समद ने उसको देखकर बातचीत करने की कोशिश की. इसपर रेश्मा उसके साथ बातें करने लगी.
बात करने के दौरान वह किशोरी को हाथ लगाने लगा. इसपर आपत्ति जताने पर सुकराम ने फोन कर अन्य दो साथी कोंदा नाग व अनिल सांडिल को बुला लिया. इसके बाद उनलोगों ने आपस में कुछ बात की. बाद में उनलोगों ने किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दिया.
इसका विरोध करने के बावजूद तीनों उसे उठाकर बगान में बने एक झोपड़ी में ले गये. जहां बारी-बारी से उनलोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की. पीड़िता को इतना मारा की वह बेहोश हो गयी. जिसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गये. शाम करीब चार बजे जब उसे होश आया तो वह किसी तरह से अपने को संभाली और घर पहुंची.
सात मई को मुखिया सीताराम बेसरा के पास उसने शिकायत की. जिसने सीधे थाना जाने की बात कही. थाना पहुंचकर पीड़िता ने अपनी दास्तां बयां की. इसपर पुलिस ने तीनों आरोपी को धर दबोचा. पीड़िता के फर्द बयान पर तीनों आरोपी सुकराम समद, कोंदा नाग व अनिल सांडिल के विरूद्ध धारा 366/34 के तहत गैंगरैप का मामला दर्ज किया.
गुरुवार को चाईबासा में पीड़िता की मेडिकल जांच की जायेगी. इधर गिरफ्तार हुए तीनों आरोपीयों ने कहा है की हमें फंसाने की साजिश रची गई है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के प्रयास किये गये हैं.