Advertisement
बाराती बस ने बाइक को ठोका,एक गंभीर
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना अंतर्गत जराईकेला-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.लाइलोहर गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में धानापाली से रावंगदा बारात लेकर आयी नीले रंग की सौरभ बस ने जराईकेला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना अंतर्गत जराईकेला-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.लाइलोहर गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में धानापाली से रावंगदा बारात लेकर आयी नीले रंग की सौरभ बस ने जराईकेला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे बाइक चला रहे आकाश टूटी(30) गंभीर रुप से घायल हो गये.दुर्घटना के बाद बस जराईकेला की ओर फरार होने में कामयाब रहा. मनोहरपुर पुरानापानी निवासी आकाश अपने साथी मनोहरपुर निवासी बजरंग गुप्ता के साथ बाइक संख्या जेएच05जेड/7963 से राउरकेला से मनोहरपुर आ रहे थे.लाइलोहर स्कूल के समीप एक मोड़ में रावंगदा में बारातियों को उतारकर वापस धानापाली लौट रही बस ने मोटरसाइकिल सवार को तेज गति में अनियंत्रित होकर अपनी चपेट में ले लिया.जिससे दोनों बाइक सवार मोटरसाइकिल समेत खेत में जा गिरे.स्थानीय लोगों व स्कूल के शिक्षकों की मदद से घायल आकाश को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में दाखिल कराया गया है. दुर्घटना में आंशिक रुप से घायल बजरंग को प्रारंभिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
नदी में डूबने से मौत
चांडिल . स्वर्णरेखा नदी के जयदा घाट पर सोमवार को डूबने से एक बच्चे की मृत्यु हो गयी़ जानकारी के अनुसार जयदा मंदिर में एक शादी समारोह में रांची से भी लोग पहुंचे थ़े इस दौरान रांची निवासी आनंद गुप्ता का बेटा सुसांत गुप्ता नदी में उतर गया. गहराई वाले पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया़ इसकी खबर मिलते ही आजसू पार्टी के नेता खगेन महतो जयदा पहुंच़े बबलू महतो उर्फ छुटू महतो और रामपद महतो ने नदी में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला़ तीन घंटे तक पानी में रहने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement