30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माह से फरार युगल गिरफ्तार

जगन्नाथपुर : पुलिस ने ओड़िशा के प्रेमी संग झारखंड की प्रेमिका को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया. युवती रीना महाकुड़ (16 वर्ष) को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा भेज दिया गया है जबकि प्रेमी केदार पत्रो (17 वर्ष) को चाईबासा भेजा गया है. दोनों ही नाबालिग है. करीब सात माह पूर्व प्रेमिका के मामा घर पुरनिया […]

जगन्नाथपुर : पुलिस ने ओड़िशा के प्रेमी संग झारखंड की प्रेमिका को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया. युवती रीना महाकुड़ (16 वर्ष) को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा भेज दिया गया है जबकि प्रेमी केदार पत्रो (17 वर्ष) को चाईबासा भेजा गया है. दोनों ही नाबालिग है. करीब सात माह पूर्व प्रेमिका के मामा घर पुरनिया से युवक केदार पात्रो युवती को लेकर फरार हो गया था.
दोनों ने बाद में शादी कर ली. गुरुवार की रात स्थानीय पुलिस ने क्योंझर जिला के धोबाकोचड़ा गांव से दोनों को घर दबोचा. सात माह पूर्व रीना के मामा कृष्णा चन्द्र गोप ने जगन्नाथपुर थाना में रीना महाकुड़ के अपहरण की शिकायत दर्ज कराते हुए केदार पात्रो को आरोप बनाया था. थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने बताया की कई दिनों से के प्रयास के बाद दोनों को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें