मनोहरपुर : जराईकेला थानांर्तगत रायकापाट गांव के समीप स्थित रेलवे लाइन से गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है.जराईकेला थाना के पुलिस कर्मी रमेशचंद्र उरांव ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है.रायकापाट पोल संख्या 380 के समीप एक युवक का शव रेलकर्मीयों ने देखा.
शव को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना बुधवार की देर रात की है.युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरने से हुई है.मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.जराईकेला पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.