Advertisement
21 दिन की बच्ची को जिंदा जमीन में गाड़ा
जगन्नाथपुर : बड़ानंदा पंचायत के माटगुटू गांव में हुई घटना, बच्ची सुरक्षित अस्पताल में जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना के बड़ानंदा पंचायत के माटगुटू गांव की सड़क से सौ कदम की दूरी पर जमीन में गाड़ दी गयी एक बच्ची को गुरुवार की सुबह 9:45 लोगों की मौजदूगी में बाहर निकाला गया. कंबल से ढंकी बच्ची […]
जगन्नाथपुर : बड़ानंदा पंचायत के माटगुटू गांव में हुई घटना, बच्ची सुरक्षित अस्पताल में
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना के बड़ानंदा पंचायत के माटगुटू गांव की सड़क से सौ कदम की दूरी पर जमीन में गाड़ दी गयी एक बच्ची को गुरुवार की सुबह 9:45 लोगों की मौजदूगी में बाहर निकाला गया. कंबल से ढंकी बच्ची का पूरा शरीर जमीन में था. केवल सिर बाहर निकला हुआ था.
बच्ची के रोने की आवाज वन विभाग का पौधरोपण करा रहे मुंशी साधु बोबोंगा के कानों तक पहुंची. मुंशी ने गार्ड बांडेया को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों आवाज की दिशा में आगे बढ़े. दोनों ने एक बच्ची को जमीन से गड़ा हुआ पाया. बच्ची का सिर जमीन से बाहर था और वह लगातार रोये जा रही थी.
गार्ड ने घटना की जानकारी मुंडा बलराम बोबोंगा को दी. मुंडा की सूचना पर मुखिया हीरामनी केराई व गांव की महिला शुरू कुई लगभग 25 मिनट बाद मौके पर पहुंचे. तब तक बच्ची जमीन में गड़ी थी. इन लोगों ने बच्ची को जमीन से बाहर निकला. शुरू कुई के साथ बच्ची को लेकर मुंडा, मुखिया व अन्य ग्रामीण जगन्नाथपुर पहुंचे. पुलिस को जानकारी देने के बाद बच्ची को जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. बच्ची का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था. प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची का स्वास्थ्य बेहतर बताया. बच्ची 21 दिन की है.
जमीन में मिला ट्राउजर
जिस जमीन में बच्ची को गाड़ा गया था, मिट्टी हटाने के बाद वहां से एक ट्राउजर मिला है. ट्राउजर फिलहाल बच्ची के साथ जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में ही ले जाया गया था. बताया जा रहा है बच्ची को मारने की नीयत से जमीन में गाड़ा गया था.
बच्ची स्वस्थ्य : डॉ सुशांतो
जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि बच्ची लगभग 21 दिन की है. बच्ची स्वस्थ्य है. उसे एमटीसी में रखा गया है व बीसीजी का टीका लगाया गया है.
घृणित कृत्य : मुखिया
बड़ानंदा पंचायत की मुखिया हीरामनी केराई ने कहा है कि इस तरह के कार्य करने वाले अगर पहचान में आते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. बच्ची को जो लेने के इच्छुक होंगे, उन्हें वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद दे दिया जायेगा.
शर्मनाक घटना : मुंडा
बडानंदा मुंडा बलराम बोबोंगा ने कहा है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है. ऐसा करने वाले पर कार्रवाई कीजानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement