खुंटपानी कस्तूरबा की छात्राओं ने प्रशासन को बतायी आपबीती
चाईबासा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी की छात्राओं द्वारा वार्डेन गुलनाज खातुन व शिक्षिकाओं पर लगाये गये गंभीर आरोप व व्यवस्था की खामियों की जांच बीडीओ से करायी जायेगी. बीडीओ दो दिन में जांच रिपोर्ट देंगे. इसके बाद प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा.
उपायुक्त अबुबकर सिद्दीख पी ने यह आश्वासन मंगलवार को उनसे मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया. डीसी ने कहा कि किसी के कहने पर नहीं बल्कि नियम के तहत कार्रवाई होगी, चाहे उसके जद में वार्डेन आये या छात्राएं.
कस्तूरबा की छात्राओं की आपबीती को सुनने के बाद वार्डन समेत विभिन्न शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि डीसी से मिलने पहुंचे थे. जनप्रतिनिधियों ने डीसी को छात्राओं की आपबीती बतायी तो उन्हें कस्तूरबा की गतिविधियों से भी अवगत कराया.
छात्र ने पी ली थी फिनाइल
आवासीय विद्यालय की एक छात्र ने प्रताड़ना से तंग आकर फिनाइल खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इस मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबा दिया. आज यह बात सामने आयी. अधिकारियों ने छात्राओं को ऐसी हरकत न करने की सलाह दी. उनसे कहा गया कि परेशान होने पर इसकी शिकायत अभिभावकों के जरिये प्रशासन तक वे पहुंचाये.
मोबाइल पाने पर दो छात्राओं को किया गया सस्पेंड
केजीबीवी में मोबाइल रखने पर पाबंदी होने के बावजूद दो छात्राओं के पास से मोबाइल पाया गया. दोनों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है. विद्यालय प्रबंद समिति के समक्ष मामला आने पर दोनों छात्राओं को दिसंबर माह तक सभी सुविधाओं से वंचित किया गया है.
गलत नाम से पढ़ रही छात्र को निकाला गया
उक्त विद्यालय में आशा बोदरा के नाम से पढ़ाई कर रही एक छात्र का सच उजागर होने पर उसे विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा इस माह निष्कासित किया जा चुका है.
विवाहिता छात्र को किया गया निष्कासित
नियम के विरूद्ध विवाह कर उक्त स्कूल में पढ़ाई कर रही एक छात्र को प्रबंधन समिति के निर्णय पर इसी माह में स्कूल से निकाला गया है. छात्राओं के आरोपों से इतर प्रशासन यह जानने का प्रयास कर रहा कि क्या छात्रवास में छात्राओं के साथ ज्यादती की गयी अथवा कार्रवाई से आक्रोशित छात्राओं ने वार्डेन को निशाने पर ले लिया.