30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गांव हुए रोशन

सारंडा : आंदोलन रंग लाया, बिजली बहाली प्रक्रिया शुरू मनोहरपुर : सारंडा के ग्रामीणों का तीन साल का आंदोलन रंग लाया. सोमवार को सारंडा के सदाटीमरा के तीन गांवों में बिजली बहाल कर दी गयी है. साथ ही ममार, सेलाई,दुईया, बहदा, छोटानागरा, जामकुंडीया, बाईहातु समेत अन्य कई गांवों में बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया को अंतिम […]

सारंडा : आंदोलन रंग लाया, बिजली बहाली प्रक्रिया शुरू
मनोहरपुर : सारंडा के ग्रामीणों का तीन साल का आंदोलन रंग लाया. सोमवार को सारंडा के सदाटीमरा के तीन गांवों में बिजली बहाल कर दी गयी है. साथ ही ममार, सेलाई,दुईया, बहदा, छोटानागरा, जामकुंडीया, बाईहातु समेत अन्य कई गांवों में बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फि लहाल सारंडा के 30 गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना है.
गांवों में बिजली पहुंचने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. विदित हो कि मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सारंडा के गंगदा,चिरिया व छोटानागरा पंचायत के ग्रामीण वर्ष 2012 से ही बिजली के लिए आंदोलन कर रहे थे. बिजली की मांग पर 28 फरवरी 2014 को जय मां पाउड़ी विकास समिती के बैनर तले पंचायत जनप्रतिनिधि, मुंडा-मानकी व डाकुवा समेत हजारों ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ बेमियादी सड़क जाम कर आर्थिक नाकेबंदी की थी.
ग्रामीणों ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना तथा समेकित कार्य योजना के अंतर्गत 30 गांवों में बिजली बहाली की मांग की थी. इससे पूर्व भी वर्ष 2012 के जून में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया गया था. सड़क जाम का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी,प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम,मुखिया निलम झा,मुखिया दु:शासन चेरवा,मुखिया चम्बारी देवगम,मुखिया गुरुवारी मुंडारी व सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम तथा आजसू विस प्रभारी सुखराम सांडिल ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें