बेगूसराय : बलिया के पहाड़पुर में मंगलवार को हुई भीषण नौका दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना प्रकट की है.
लोगों ने इस घटना को जहां दुखद बताया है, वहीं इस घटना के लिए शासन और प्रशासन की भी विफलता का परिणाम बताया. खास कर विपक्षी पार्टियों से जुड़े नेताओं ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पर जम कर निशाना साधा.