राजनगर : हाता–चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह पुल के नीचे बुधवार की रात लगभग आठ बजे राजदूत मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति गिर गये, जिसमें एक व्यक्ति महेंद्र किस्कू की मौत हो गयी. पुल के नीचे नदी से काफी मशक्कत के बाद लाश बरामद की गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि राजनगर थाना क्षेत्र के कीता गांव निवासी जगन्नाथ किस्कू के 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र किस्कू राजनगर साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. बाजार करने के पश्चात लौटने के लिए गाड़ी नहीं मिली. तब महेंद्र हाथीसिंग गांव के बबलू बानरा, उदय बानरा, सिदाम तांती के साथ एक राजदूत मोटरसाइकिल पर सवार हो राजनगर के लिए निकले.
इस दौरान मुरुमडीह पुलिया के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से एक और गाड़ी आ गयी. आनन–फानन में मोटरसाइकिल को नदी में उतार दिया, जिसमें महेंद्र किस्कू (25) पानी के भीतर में ही रह गया. बाकी तीन साथी तैर कर निकल गये. तीनों ने अपने साथी की काफी खोजबीन की.
इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में लाश को नदी में तलाशा गया, लेकिन नहीं मिली. दूसरे दिन सुबह थाना प्रभारी वकर हुसैन, अवर निरीक्षक विजय बहादुर यादव एवं दामोदर मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन डैम में काफी पानी था, जिससे लाश नहीं मिल रही थी.
इसके बाद डैम का पानी को छोड़ दिया गया तथा पांच घंटे की खोजबीन के बाद नदी से लाश बरामद की गयी.