11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव के लिए मतदाता सूची फाइनल

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर 12 फरवरी को एक बैठक होगी. बैठक का नेतृत्व डॉ पद्मजा सेन करेंगी. छात्र संघ चुनाव करवाने वाली कमेटी का नेतृत्व जहां डॉ पद्मजा सेन कर रही हैं वहीं उस कमेटी में डॉ राजीव कुमार, कस्तूरी बोईपाई, अमिताभ सेनापति, राजेश शुक्ला और केएन प्रधान को […]

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर 12 फरवरी को एक बैठक होगी. बैठक का नेतृत्व डॉ पद्मजा सेन करेंगी. छात्र संघ चुनाव करवाने वाली कमेटी का नेतृत्व जहां डॉ पद्मजा सेन कर रही हैं वहीं उस कमेटी में डॉ राजीव कुमार, कस्तूरी बोईपाई, अमिताभ सेनापति, राजेश शुक्ला और केएन प्रधान को शामिल किया गया है.
12 फरवरी को होने वाली बैठक में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही किस तरह से चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा, इसकी रूप-रेखा तय की जायेगी. चुनाव को पारदर्शी बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा. इसके लिए उक्त कमेटी के साथ ही कई अन्य स्तर पर भी तैयारियां की जायेगी. गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदाता सूची को फाइनल कर लिया गया है.
मतदाता सूची को फाइनल कर लिये जाने के बाद उसे कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के पास भेज दिया गया है. कुछ कॉलेजों की ओर से मतदाता सूची को फाइनल नहीं किया गया था, जिसके बाद विवि की ओर से उक्त कॉलेजों को नोटिस दिया गया. नोटिस मिलने के बाद सूची को फाइनल कर सभी कॉलेज द्वारा विवि के पास भेज दिया गया है. छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर होगी.
15 से भरा जायेगा पीजीपार्ट वन का फॉर्म
कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. 15 फरवरी से फॉर्म भरे जायेंगे. परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जायेंगे. यह जानकारी कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद ने दिया. पीजी पार्ट वन के साथ ही बीएड की परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. विवि में 20 फरवरी से बीएड के ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे.
आज से एबीएम और वर्कर्स में इंटर का बंटेगा एडमिट कार्ड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा 16 फरवरी को है. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही कॉलेज के स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज यानी मंगलवार से एडमिट कार्ड मिलेगा. सुबह 10 बजे से 4 बजे तक एडमिट कार्ड बांटा जायेगा. जबकि अन्य सभी कॉलेजों में 11 फरवरी से एडमिट कार्ड मिलेगा.
कैंपस में 12 का चयन
साकची स्थिति ग्रेजुएट कॉलेज में एजिस कॉल सेंटर की ओर से एक कैंपस का आयोजन किया गया. इसमें छात्रओं को लिखित परीक्षा के साथ ही उनके उच्चरण और अंगरेजी की पकड़ को परखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें