Advertisement
प्रबंधक को पीटा, थाना में समझौता
नन बैंकिंग कंपनी भारत कैपिटल : शाखा प्रबंधक के खिलाफ उग्र हुई महिलाएं चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मुख्य मार्ग काली मंदिर समीप अवस्थित नन बैंकिग कंपनी भारत कैपिटल के शाखा प्रबंधक प्रेम नाथ महतो को महिला मंडल के सदस्यों ने पीट-पीट कर थाना लाया. जानकारी के मुताबिक शाखा प्रबंधक श्री महतो बजाज एलियांज, बिडला सन लाइफ […]
नन बैंकिंग कंपनी भारत कैपिटल : शाखा प्रबंधक के खिलाफ उग्र हुई महिलाएं
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मुख्य मार्ग काली मंदिर समीप अवस्थित नन बैंकिग कंपनी भारत कैपिटल के शाखा प्रबंधक प्रेम नाथ महतो को महिला मंडल के सदस्यों ने पीट-पीट कर थाना लाया. जानकारी के मुताबिक शाखा प्रबंधक श्री महतो बजाज एलियांज, बिडला सन लाइफ आदि इंश्योरेंस कंपनी का लोगों से पॉलिसी लेता है. श्री महतो ने जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष साहड़ा माझी का छह साल का इश्योरेंस किया. प्रत्येक साल 50 हजार रुपये करके तीन साल तक यह कह कर लिया कि छह साल में राशि दुगुना हो जायेगा.
इसी तरह पंगेला सामड ने 15-15 हजार रुपये करके तीन साल दिया, टेटेइकुआ महिला मंडल के चंपावती महली के नाम से 15-15 हजार रुपये तीन साल तक जमा किया गया. रुपये 2009 में जमा की गयी थी. बजाज एलियांज व बिड़ला सन लाइफ की इंश्योरेंस कंपनी का बौंड भी महिला समिति के पास है.
छह साल पूरा होने के बाद महिला मंडल के सदस्यों ने शाखा प्रबंधक श्री महतो से रुपये की मांग की. इस क्रम में श्री महतो ने कहा कि कंपनी का बौंड है, राशि मिल जायेगा, लेकिन महिलाओं ने श्री महतो का एक नहीं सुनी. भारत कैपिटल शाखा से प्रबंधक को महिलाओं ने मारपीट कर चक्रधरपुर थाना लाया. बाद में महिलाओं को समझाने के बाद सभी ने शाखा प्रबंधक को मुक्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement