30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी चलाने पर छात्रा की पिटाई

चाईबासा : संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राने आवेदन में बताया है कि पिछले पांच दिन से उसके साथ स्कूल के 20 से 25 अन्य छात्र–छात्राओं से टू व्हीलर चलाने का आरोप लगाते हुए फाइन के तौर पर अवैध रूप से पांच सौ रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा था.छात्राने बताया […]

चाईबासा : संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राने आवेदन में बताया है कि पिछले पांच दिन से उसके साथ स्कूल के 20 से 25 अन्य छात्रछात्राओं से टू व्हीलर चलाने का आरोप लगाते हुए फाइन के तौर पर अवैध रूप से पांच सौ रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा था.छात्राने बताया कि फाइन देने पर बुधवार को फिर उप प्राचार्या द्वारा उससे पैसे की मांग की गयी.

पैसा देने पर प्राचार्या खुद क्लास में आयी और कानगाल में हाथ से पिटाई की.छात्राने बताया कि वह स्कूटी चलाती भी नहीं है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया किछात्राकी शिकायत पर गुरुवार को जांच की जायेगी.

स्कूल में स्कूटी नहीं लाने का कानून है. बावजूद स्कूटी लाने के कारणछात्रापूर्णिमा को नियमानुसार जुर्माना किया गया था.

लेकिन आज शाम अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा मचाया. इसके बाद छात्र को माफीनामा लिखने को कहा गया कि वह भविष्य में स्कूटी लेकर नहीं आयेगी. लेकिनछात्राने ऐसा करने से भी इनकर कर दिया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे नियमानुसार टीसी दे दी.

फादर पुटू राज, स्कूल प्रबंधन कमेटी, संत जेवियर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें