Advertisement
चक्रधरपुर: बाइक -ट्रक की टक्करमें दो की मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-बंदगांव मुख्य मार्ग एनएच-75 पर आसनतलिया गांव के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोटसाइकिल (संख्या जेएच05वाइ-0520) से दो लोग कराइकेला से चक्रधरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक (संख्या बीएचएम-4209) से आसनतिलया गांव के समीप […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-बंदगांव मुख्य मार्ग एनएच-75 पर आसनतलिया गांव के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोटसाइकिल (संख्या जेएच05वाइ-0520) से दो लोग कराइकेला से चक्रधरपुर की ओर आ रहे थे.
इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक (संख्या बीएचएम-4209) से आसनतिलया गांव के समीप बाइक व ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गिर गये. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव व क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया.
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. एक मृतक की पॉकेट से सरायकेला स्थित एक कंपनी का गेट पास व एटीएम कार्ड मिला है, जिसमें राजेश महतो का नाम अंकित है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement