Advertisement
महिला यात्री से दुष्कर्म, चालक व खलासी गिरफ्तार
टोंटो : जान से मारने की धमकी देकर एक युवती से सवारी गाड़ी में चालक व खलासी ने दुष्कर्म किया. घटना टोंटो के बाईहातु जंगल में 14 दिसंबर को घटी थी. मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता घटना के दिन सवई घास बेचने […]
टोंटो : जान से मारने की धमकी देकर एक युवती से सवारी गाड़ी में चालक व खलासी ने दुष्कर्म किया. घटना टोंटो के बाईहातु जंगल में 14 दिसंबर को घटी थी. मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता घटना के दिन सवई घास बेचने अपने घर लिसिमोती से जगन्नाथपुर साप्ताहिक हाट गयी थी.
सवई घास बेचने के बाद सवारी गाड़ी जेएच-05डब्ल्यू-1404 से वह अपने घर लौट रही थी. गाड़ी के चालक टीनू लागुरी व उसका साथी वृंदावन लागुरी ने पीड़िता को अगली सीट पर बैठा लिया था. गाड़ी जब पीड़िता के गांव स्थित स्कूल चौक पहुंची तो उन्होंने युवती को घर तक छोड़ने की बात कहकर गाड़ी से उतरने नहीं दिया था. टोंटो में दूसरे सवारियों को उतारकर गाड़ी लिसिमोती की ओर न लेकर चालक गाड़ी को बड़ा झींकपानी रोड की ओर ले गया. पूछे जाने पर उन्होंने युवती को बताया कि कुदामसढ़ा गांव से खस्सी लेना है. इसके बाद गाड़ी को कुदामसढ़ा में न रोककर बाईहातु कच्ची सड़क पर ले गये. जहां जंगल में गाड़ी रोककर दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक व खलासी पीड़िता को लिसिमोती चौक पर उतार कर फरार हो गये. दूसरे दिन युवती ने घरवालों की सूचना पर पंचायत बुलायी गयी. लेकिन यह मामला नहीं सुलझा. इसके बाद घटना की शिकायत 25 दिसंबर को टोंटो थाना में दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement