13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह कर्मी नपेंगे

चाईबासा : आगामी 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर गुरुवार को स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में मतणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. तीन पालियों में हुए इस प्रशिक्षण में कुल 360 मतगणनाकर्मी शामिल हुए. पहली पाली में 120 मतगणनाकर्मी, दूसरी पाली में 120 व तीसरी पाली में 120 कर्मी शामिल हुए. प्रोजेक्ट के माध्यम […]

चाईबासा : आगामी 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर गुरुवार को स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में मतणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. तीन पालियों में हुए इस प्रशिक्षण में कुल 360 मतगणनाकर्मी शामिल हुए. पहली पाली में 120 मतगणनाकर्मी, दूसरी पाली में 120 व तीसरी पाली में 120 कर्मी शामिल हुए. प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी कर्मचारियों को मतगणना संबंधी जानकारी दी गयी.
आरडीडी रजनीकांत वर्मा की निगरानी में चल रहे प्रशिक्षण में कुल चार प्रशिक्षक है जिसमें अनंत लाल विश्वकर्मा, मो इम्तियाज अहमद, महेश सिंह व योगेश रवानी है. प्रशिक्षकों ने मतगणना के दौरान एजेंडों व अपने कार्यो पर कैसे नजर रखना, मशीन को कैसा खोलना समेत आदि की जानकारियां दी.
प्रशिक्षण में कहा गया कि मतगणना के समय कंट्रोल यूनिट के आंतरिक रिजल्ट कंपार्टमेंट के विशेष टैग को किसी भी हालात में खोलें, तोड़े नहीं. अगर रिजल्ट बटन दबाने के बाद भी रिजल्ट नहीं बता रहा है तो उसे तत्काल वहां उपस्थित आरओ अथवा एआरओ को सूचित करें.
इस दौरान उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दकी पी. ने कहा कि कर्मी व्रजगृह में अपना अनुशासन बनाये रखें, अपना मोबाइल कक्ष के अंदर ना ले जाये. परिजनों को को जिला कंट्रोल रूम का नंबर देकर आये ताकि आपात स्थिति में सूचना मिल हो सके.
उन्होंने कहा कि सभी मतगणनाकर्मियों को जिस टेबल में ड्यूटी मिली है उसी पर बने रहे. अनुशासन तोड़ने की शिकायत मिली तो सीधी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि कर्मी अपना आइकार्ड अवश्य लगा कर रखें. जो आगामी 22 दिसंबर को होने वाली प्रशिक्षण में उपलब्ध करायी जायेगी.
मतगणना कक्ष में खाने की व्यवस्था: मतगणना कक्ष में कर्मचारियों को भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें