10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेशाम एक्टिवा व 45 हजार की लूट

चाईबासा : विष्टुमपुर रेलवे फाटक के पास सरे शाम दो बाइकों पर आये चार लूटेरों ने पिस्तौल की नोक पर राहगीर से सफेद रंग की नयी एक्टीवा व 45,000 हजार रुपये लूट लिया. घटना की फौरन सूचना मिलने के बावजूद माटागुटू की ओर भागे लुटेरों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही. घटना के संबंध में […]

चाईबासा : विष्टुमपुर रेलवे फाटक के पास सरे शाम दो बाइकों पर आये चार लूटेरों ने पिस्तौल की नोक पर राहगीर से सफेद रंग की नयी एक्टीवा व 45,000 हजार रुपये लूट लिया. घटना की फौरन सूचना मिलने के बावजूद माटागुटू की ओर भागे लुटेरों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही. घटना के संबंध में चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी राजीव मंडल की शिकायत पर झींकपानी थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया है.
शिकायत में राजीव ने बताया कि 17 दिसंबर की शाम 6.35 में वह हाटगम्हरिया निवासी प्रेम निषाद को उसकी नयी होंड़ा एक्टीवा में छोड़ने के लिये अपने घर से निकले थे. इस दौरान विष्टुमपुर रेलवे फाटक के पास बंपर होने के कारण उनकी एक्टीवा की गति धीमी हो गयी. तभी पीछे से दो बाइक सवार होकर चार लूटेरों ने पहले पीछे बैठे प्रेम निषाद को खींच कर नीचे गिरा दिया. बाद में राजीव को भी गाड़ी से धकेल दिया था. नीचे गिरने पर लूटेरों ने दोनों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया तथा राजीव के जेब से 45,000 रुपये निकाल लिये. जाते जाते लुटेरों ने प्रेम की नयी एक्टीवा भी ले गये. माटा गुटू की ओर लुटेरों के भागने के बाद रेलवे फाटक के पास पहुंचकर राजीव ने पुलिस को फोन किया था. हालांकि काफी खोजबीन के बावजूद लुटेरों को पुलिस नहीं पकड़ पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें