Advertisement
झींकपानी : दुर्घटना में दो की मौत
झींकपानी : झींकपानी अंचल के लोकोसाई में गुरुवार की शाम सवा पांच बजे के करीब टाटा मैजिक और बस में भिडं़त होने से टाटा मैजिक के ड्राइवर व मैजिक पर सवार की मौके पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महशक्ति ट्रैक्टर का प्रचार वाहन (टाटा मैजिक-जेएच 06 बी 6650) […]
झींकपानी : झींकपानी अंचल के लोकोसाई में गुरुवार की शाम सवा पांच बजे के करीब टाटा मैजिक और बस में भिडं़त होने से टाटा मैजिक के ड्राइवर व मैजिक पर सवार की मौके पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महशक्ति ट्रैक्टर का प्रचार वाहन (टाटा मैजिक-जेएच 06 बी 6650) शाम को हाटगम्हरिया से चाईबासा लौट रहा था.
इस क्रम में लोकोसाई के पास चाईबासा से हाटगम्हरिया की ओर जा रही बस (ओआर09ए155) ने टाटा मैजिक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही टाटा मैजिक के ड्राइवर और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. टाटा मैजिक के ड्राइवर की पहचान सिकुरसाई निवासी रठू देवगम के रूप में की गयी हैं.जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
इधर दुर्घटना के बाद बस के साथ फरार हो रहे बस चालक जीतेन तिवारी को हाटगम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं बस को जब्त कर लिया है. झींकपानी पुलिस दुर्घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement