14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी से संपत्ति खाक

चाईबासा : सदर प्रखंड के मतकमहातु पंचायत के कमरहातु गांव में हुई आगजनी की घटना में बिरसा देवगम के घर में रखा सामान शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे जल कर खास हो गया. आगजनी में बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, किताब-कॉपी, इंटर का सर्टिफिकेट, आधा पलंग, रजाई, ताकिया, कंबल, बेडसीट, प्लास्टिक कुर्सी, इमरजेंसी लाइट, […]

चाईबासा : सदर प्रखंड के मतकमहातु पंचायत के कमरहातु गांव में हुई आगजनी की घटना में बिरसा देवगम के घर में रखा सामान शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे जल कर खास हो गया. आगजनी में बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, किताब-कॉपी, इंटर का सर्टिफिकेट, आधा पलंग, रजाई, ताकिया, कंबल, बेडसीट, प्लास्टिक कुर्सी, इमरजेंसी लाइट, मोबाइल, बक्सा, मोबाइल चाजर्र समेत तीन हजार रुपये नगद जल गया है.
बिरसा देवगम जन्म से ही विकलांग है. वह विभिन्न जगहों पर लगने वाले बाजारों में दुकान लगा कर चॉकलेट, बिस्कुट आदि खाने के सामान बेच कर अपना पेट भरता है. शुक्रवार को सरकारी सहायता की आस लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा था. अंचलाधिकारी नहीं होने के कारण उसने सरकारी सहायता के लिये बड़े बाबू के पास आवेदन जमा किया है.
घटना के बारे जानकारी देते हुए बिरसा देवगम ने बताया कि सुबह 3.30 बजे वह सोकर उठने के बाद टहलने के लिये मैदान चला गया था. आधे घंटे बाद जब लौट तो देखा घर का सामान आग के लपटों में जल रहा है. उसका भाई लादुरराम देवगम आग को बुझाने लगा था. लेकिन जब तक आग में काबू पाया जाता, कई महत्वपूर्ण सामान जल कर राख हो गये थे. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें