मंडल कारा में अवैध हथियार की सूचना
चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा में बुधवार की सुबह एसडीओ-डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने औचक धावा बोला. जेल में अवैध रूप से हथियार होने की सूचना के बाद सक्रिय हुए पुलिस के 28 अफसर व 70 जवानों ने पूरे कारा परिसर को खंगाल डाला. सुबह चार बजे से शुरू हुई छापेमारी तीन घंटे तक चली.
इसमें सभी वार्डो के अलावा जेल परिसर एवं एक-एक कैदियों की तलाशी ली गयी. इसमें वार्डो से कई आपत्तिजनक समान बरामद किये गये. जेल में अचानक पुलिस की जांच से कैदियों में दहशत व अफरातफरी का माहौल बन गया. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर जेल के भीतर हुआ क्या है?
जांच में लगाये गये सात मेटल डिटेक्टर
तीन घंटे तक चले इस औचक जांच में कुल सात मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया. इनमें तीन डीप सर्च मेटल डिटेक्टर तथा चार बॉडी सर्च मेटल डिटेक्टर शामिल थे. इसके जरिये जेल के सभी वार्ड तथा खुले मैदान के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा कैदियों के शरीर की जांच की गयी.
डीएसपी ने जेलर को दिया सुरक्षा टिप्स
जेल में औचक जांच के दौरान डीएसपी मुख्यालय बैद्यनाथ सिंह ने जेलर साकेत बिहारी को सुरक्षा के कई बिंदुओं पर सुझाव दिये. उन्होंने जेल में लगे जैमर को ठीक कराने, सीसीटीवी टीवी कैमरा लगाने का काम जल्द पूर्ण करने, कैदियों के बाहर से आने पर कड़ी तलाशी, कैदियों के लिये आने वाले खाने की कड़ी जांच, मंगला हाट के दिन सुरक्षा व सतर्कता को चुस्त करने का सुझाव दिया.