गोइलकेरा : गोइलकेरा थाने के मालखाने से बैंक लूट के करीब एक लाख चार हजार रुपये गायब हो गये हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब करीब पांच वर्ष से बंद पड़े मालखाने को खुलवाया गया. यह राशि गोइलकेरा केनरा बैंक से 12 जनवरी 2009 को दिनदहाड़े लूटी गयी थी.
लूट के बाद गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक लाख चार हजार रुपये जब्त किये थे. केनरा बैंक ने न्यायालय से अर्जी देकर राशि की मांग की थी. न्यायालय के आदेश पर गोइलकेरा मालखाना को मजिस्ट्रेट (बीडीओ) रजनी रेजिना इंदवार की मौजूदगी में खोला गया. करीब पांच दिन तक चली जांच में राशि गायब मिली.
मालखाने के चार्ज को लेकर कई अहम दस्तावेज भी थाने से गायब बताये जा रहे हैं. वर्ष 2008 के बाद से मालखाना का चार्ज सुचारू से नहीं लिखा गया है. रखरखाव भी ठीक से नहीं किया गया है. जब्त राशि के गायब होने से अब पुलिस महकमा हलकान है.
लूटकांड के दौरान मौजूद पदाधिकारीयों की फाइलें खंगाली जा रही हैं. वैसे राशि गायब होने के मुद्दे पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है. बैंक लूट की राशि किन पदाधिकारियों ने हड़पे हैं, यह अब जांच का विषय है.
– संजय पांडेय –