चांडिल:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति और हाथी समस्या के खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया़ चांडिल स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष किये गये धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता साधु चरण महतो ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता काफी परेशान है़ उपभोक्ताओं की परेशानी से उदासीन विभाग क्षेत्र में स्थापित कंपनियों की सेवा में व्यस्त है़
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है़ श्री महतो ने विभाग को 19 अक्तूबर तक का समय देकर बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है़ व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर भाजपा 20 अक्तूबर को कार्यालय के सामने एनएच 32 को अनिश्चित काल के लिए जाम करेगी. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता पक्षपात करते है़ श्री महतो ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने घर में ट्रांसफॉर्मर रखे हुए है और विभाग मौन है़ क्षेत्र में व्याप्त हाथी समस्या पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग हाथी के आतंक से परेशान है़
जंगली हाथियों का झुंड रोज किसी न किसी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है़ वन विभाग हाथियों को भागने की दिशा में उदासीन रवैया अपना रही है़ उन्होंने वन विभाग से तत्काल हाथियों को सुरक्षित जंगल में पहुंचाने की मांग की़ धरना प्रदर्शन के बाद दोनों विभाग को भाजपा की ओर से मांग पत्र सौपा गया़ इस अवसर पर ईचागढ़ विधान सभा प्रभारी संजय महतो, राजकुमार गुप्ता, भोला सिंह मुंडा, बनु सिंह सरदार, मदन सिंह, ठाकुरदास महतो, विश्वनाथ उरांव, खुदी सिंह सरदार, समेत अन्य भाजपाई उपस्थित थ़े