गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया में स्थित बीए इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार दोपहर रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच बवाल हुआ. सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें कई छात्र जख्मी हो गये. द्वितीय वर्ष का एक छात्र मो युसुफ (जमशेदपुर निवासी) का सिर फट गया.
बाकी कई छात्रों को भी चोटें लगी हैं. घायल छात्रों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. बाद में कॉलेज सुरक्षा कर्मियों और प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा द्वितीय, तृतीय और फाइनल इयर के छात्रों को सम्मान नहीं दिये जाने से विवाद बढ़ा.
देखते ही देखते बात बिगड़ गयी और सीनियर व जूनियर छात्र आपस में भिड़ गये. काफी देर तक कॉलेज कैंपस में मारपीट हुई. बाद में मामला शांत हुआ. सीनियर छात्रों का कहना है कि जूनियर छात्रों की संख्या अधिक होने से वे हावी होना चाहते हैं. सीनियरों का सम्मान नहीं करते, जबकि जूनियर छात्रों का कहना है कि सीनियर रैगिंग करते हैं. इससे विवाद बढ़ा.