Advertisement
दो छात्राओं संग दुष्कर्म
कारा खेंड्रा यूपी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार बडबिल : थाना क्षेत्र के कारा खेंड्रा में शिक्षक अजय नायक (40) ने दो मासूम छात्रओ को अपनी हवस का शिकार बनाया. शिक्षक के भय से छात्राओं ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. खुलासा होते ही बुधवार कारा खेंड्रा […]
कारा खेंड्रा यूपी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार
बडबिल : थाना क्षेत्र के कारा खेंड्रा में शिक्षक अजय नायक (40) ने दो मासूम छात्रओ को अपनी हवस का शिकार बनाया. शिक्षक के भय से छात्राओं ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई.
खुलासा होते ही बुधवार कारा खेंड्रा के ग्रामीण ने यूपी स्कूल का घेराव कर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
कारा खेंड्रा स्थित यूपी स्कुल के आरोपी शिक्षक अजय नायक (40) ने गणोश पूजा से पूर्व कक्षा एक (उम्र लगभग छह वर्ष) की मासूम के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद पीड ित छात्र स्कूल जाने से डरती थी. घरवालों ने जब स्कूल नहीं जाने का कारा पूछा तो मासूम ने पूरी बात बतायी.
इस घटना के बाद ग्रामीणों को पता चला कि इसी शिक्षक ने छह माह पूर्व एक तीसरी कक्षा की छात्र (उम्र लगभग आठ वर्ष) के साथ दुष्कर्म कर चुका है. इसके बाद से उक्त छात्र ने स्कूल जाना ही छोड दिया. पहली कक्षा की छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलने के बाद एक सप्ताह पूर्व ही परिजन प्रधानाध्यापक से मिले थे और उन्हें पूरी जानकारी दी थी. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को खुद ही आरोपी अध्यापक को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement