25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर ने दो को कुचला, मौत

जरुडी मुख्य मार्ग पर हादसा, सड़क किया जाम बड़बिल : बामबारी थाना क्षेत्र के जुरु डी मुख्य सड़क के किनारे खड़ी माइंस की स्टाफ बस को तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार की रात पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]

जरुडी मुख्य मार्ग पर हादसा, सड़क किया जाम

बड़बिल : बामबारी थाना क्षेत्र के जुरु डी मुख्य सड़क के किनारे खड़ी माइंस की स्टाफ बस को तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार की रात पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मृतकों में त्रिवेणी के इंजीनियर व केंद्रपाड़ा निवासी विमल कुमार नायक (36)व बस का खलासी चंपुआ निवासी दीपक लोहार (23) शामिल है. घटना सोमवार रात 8 बजे की है. इंद्राणी पटनायक माइंस से त्रिवेणी अर्थ मुवर्स की स्टाफ बस कर्मचारियों को लेकर जोड़ा जा रहा थी.

इस क्रम में जुरु डी मुख्य सड़क पर बस खराब हो गई. बस का हेल्पर दीपक लोहार बस के नीचे खराबी की जांच कर रहा था. उसके पीछे विमल कुमार नायक व अन्य कर्मचारी खराबी के बारे पूछ रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार अयस्क लोड डंपर बस से सटकर निकली. डंपर की चपेट में आकर मौके पर ही दीपक की मौत हो गयी जबकि घायल विमल की मौत जोड़ा अस्पताल ले जाने के क्रम हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी पांच को टिस्को अस्पताल व दो को त्रिवेणी की हाई टेक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर विरोध जताया. लोगों ने दुकान व बाजार भी बंद करा दिये. लोग सड़क पर अवरोधक व ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बामबारी थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें