चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के शराब दुकान संचालक दीपक कुमार साहू के पास से अपराधियों द्वारा रुपये से भरा थैली, काजगात व मोबाइल छीन कर भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि 18 नवंबर को दीपक कुमार साहू के पास से 97 हजार रुपये, कागजात व मोबाइल छीन कर अपराधी फरार हो गये थे. पीड़ित श्री साहू ने अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
जिसके पश्चात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआइ सौरभ ठाकुर व एएसआइ मो फखरूद्दीन की संयुक्त टीम ने अनुसंधान किया. इसी दौरान मंझारी थाना अंतर्गत बुधु पूर्ति उर्फ सुरेश पूर्ति को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर घर की तलाशी लेने पर लूटे गये मोबाइल व कागजात बरामद किये गये. गिरफ्तार बुधु पूर्ति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शराब विक्रेता से रुपये से भरा झोला छीनने की बात को स्वीकारा. साथ ही कहा कि अपने साथियों के साथ मिलकर सोनुवा, तांतनगर, पांड्राशाली ओपी क्षेत्र में विगत एक वर्ष से लूट की कई घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने लूटकांड में शामिल अन्य चार साथियों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही.