नुइया लकसरा के ग्रामीणों ने रोका सव्रे कार्य
गुवा : नुइया लकसरा में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के सव्रे का कार्य ग्रामीणों ने गुरुवार को रोक दिया है. ग्रामीणों को बिना सूचित किये जमीन की मापी का काम किया जा रहा था.
इसमें ग्रामीण मुंडा और क्षेत्रीय मानकी कानुराम चांपिया सव्रे के दौरान नहीं थे. इस कारण ग्रामीणों ने भूषण पावर एंड स्टील कंपनी को सव्रे करने से रोक दिया. इस बीच तीन अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंदी बना लिया. इसकी सूचना गुवा पुलिस को कंपनी प्रबंधन द्वारा दी गयी.
मौके पर पहुंचे गुवा थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बताया कि 29 जुलाई को सव्रे के क्रम में ग्रामीणों की उपस्थित के बिना एक सव्रे किया गया. करीब दो किमी का सव्रे किया गया. सव्रे में एसडीओ और आमीन चिंतामणी गोप भी थे.
क्षेत्रीय मानकी कानुराम चांपिया भी थे. आज कोई नहीं था. इस पर थाना प्रभारी ने सुझाव दिया कि मानकी मुंडा ग्रामीण थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में सव्रे का कार्य नहीं किया जाये. इसके बाद ग्रामीणों को समझा कर बंधक बनाये तीन अधिकारी को छोड़ देने को कहा गया. ग्रामीणों का कहना है कि जबरदस्ती करने से सव्रे एवं कंपनी वालों का विरोध होगा. ग्रामीण उच्च न्यायालय तक जा सकते हैं.
उपस्थित ग्रामीण गणोश बोयपाई, मंगल पूर्ति, डेमका होनहागा, लखन मेलगांडी, गोपाल पूर्ति, वार्ड सदस्य सोमनाथ चांपिया, बामिया चांपिया, गुलशन बोयपाई, बीमा होनहागा ने सव्रे का विरोध किया.