चाईबासा : डायन का आरोप लगाकर महिला की जान मारने की नीयत से गला दबाने तथा बीच-बचाव करने गये महिला का भाई बुधराम गोप को छड़ से मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है.
घटना झींकपानी थाना अंतर्गत सोनापोसी गांव की है. घायल बुधराम गोप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा. बुधराम गोप मंझारी थाना अंतर्गत भरभरिया गांव का रहनेवाला है. वह 27 अप्रैल को अपने मामा के श्रद्धकर्म में सोनापोसी गांव आया था. रात में खाना खाकर सोने के लिए अपने दीदी निराशो गोप के घर गया था.
दीदी के घर में उसी समय उसके जीजा के चचेरे भाई सानो गोप व पुकलू गोप रड पकड़ कर आये थे. उन्होंने निराशो गोप पर डायन का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से उसका गला दबाने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे बुधराम पर भी उन लोगों ने हमला बोल दिया.
सिर पर लोहे के छड़ से मारने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बुधराम के पिता इंद्र गोप ने बताया कि झींकपानी थाना में सानो गोप व पुकलू गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.