चक्रधरपुर: नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु का अभिनंदन समारोह चक्रधरपुर वन विश्रमागार में नगर व प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया. जिलाध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ता जुटे तथा पूरे जोश व दमखम के साथ फूलमाला पहना कर व नारेबाजी कर स्वागत किया.
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि चक्रधरपुर क्रांति स्थल है. यहां से उठी आवाज दूर तक जायेगी. कांग्रेस जनहित के कार्य मनोयोग से कर जनता का दिल जीतेगी. कार्यकर्ता संगठन की ताकत है.
सभी को सम्मान देते हुए सभी को साथ लेने का प्रयास करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र नाथ चांपिया ने कहा कि श्री सिंकु के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी में नयी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यक्रम को एनएसयूआइ के राष्ट्रीय ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर मनमोहन प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अंबर राय चौधरी, मुमताज अंसारी उर्फ कलकतिया, जेपी शेखर, प्रेम चंद्र मुमरू, विजय सिंह सामड़, श्याम लाल बोदरा, जयंती सामड़, गोविद महतो, लाल महतो व राजेश शुक्ला ने संबोधित किया. इस मौके पर मनाउर रहमान, बबलू कोड़ा, चंद्रशेखर सामड़, हरि राव, ताराकांत सिजुई समेत कई उपस्थित थे.