चाईबासा : एक से 31 मई तक चले मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा कर एसडीएम रवींद्र सिंह ने आगे की कार्यवाही के लिए विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ के साथ बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की.
श्री सिंह ने सभी आवेदनों को आगामी 20 जून तक कम्प्यूटर में संचित करने समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां सभी बीडीओ को दी. बताया कि आगामी एक जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इससे पूर्व मतदाता सूची प्रखंड स्तर पर वहां के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों को सौंपी जायेगी. राजनीतिक दलों की आपत्ति पर शीघ्र विचार कर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
20 जून से पहले आने वाले सभी आपत्तियों का निपटारा कर सीइओ के बेवसाइट पर सात दिनों तक रखा जायेगा. लोग वेबसाइट पर भी त्रुटि संबंधी जानकारी देकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बीडीओ को सख्त निर्देश दिया है कि समय पर ऑल लाइन कार्यो को निष्पादित कर लें.
साथ ही वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम और फोटो नहीं उनको नोटिस कर मतदाता सूची से नाम का विलोपन करने का भी फरमान जारी किया है. बैठक में सभी बीडीओ व अन्य अफसर उपस्थित थे.