अनुमंडल कार्यालय पर महिला संगठन ने दिया धरना
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल में नशा व नशाखोरी के खिलाफ मां शक्ति स्वरूपा महिला संगठन ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संगठन की अध्यक्ष प्रमीला पात्रों की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा को मांग पत्र सौंपा गया. अपने मांग पत्र में महिला संगठन ने बताया है कि वह लंबे समय से नशा के विरुद्ध अभियान चला रखी है.
जगन्नाथपुर अनुमंडल पूर्व रूप से नशे की चपेट में है. अवैध देशी शराब के अड्डे गांव-गांव में हैं. प्रखंड के दलपोसी, बांसकाटा, गुटुसाही, बुरुहातु, तुरली, छनपदा, पट्टाजैंत, मुंडुई में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है, जिसे तत्काल बंद कराया जाये. सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी को दूर किया जाये व प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगायी जाये. क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्रों का बुरा हाल है. उपकेंद्रों पर डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये. बरसात को देखते हुए मलेरिया-डायरिया की रोकथाम की जाये.
प्रसव अस्पताल में कराया जाये. पलायन रोकने का प्रयास किया जाये. बिचौलियों की दखल पर रोक लगा कर लाभुकों को सीधे लाभ दिये जायें. पेयजल की समस्या के निदान के लिए प्रत्येक गांव में डीप-बोरिंग करा कर पाइप लाइन से पानी की सप्लाइ की जाये. मांग पत्र पर एक माह में पहल नहीं होने पर उपायुक्त कार्यालय में घेराव व प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है. धरना सह प्रदर्शन में दर्जनों महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.
पुलिस के खिलाफ नारे
अनुमंडल परिसर में संगठन की महिलाएं पुलिस प्रशासन होश में आओ, नशा खोरी बंद करो, अवैध शराब का धंधा बंद कराओ आदि नारे लगा रही है. महिलाएं जैंतगढ़ से जगन्नाथपुर पहुंची थी.