चक्रधरपुर : सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर है. जिसे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बुंडु-तमाड़ निवासी दुर्गा सेठी (28) व मनोज मिंज (25) बाइक पर सवार होकर राउरकेला की ओर से चक्रधरपुर आ रहे थे.
इसी क्रम में चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग गोलमुंडा रेलवे फाटक के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये. जिससे दोनों घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दुर्गा सेठी की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया गया.