चाईबासा : सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित मुफस्सिल थाना के मुख्य गेट से कुछ दूरी पर (एनएच- 75) सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही कार ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे होली मनाकर लौट रहे कार पर सवार सदर प्रखंड के कनीय अभियंता (जेई) महेंद्र मंडल की मौत हो गयी, जबकि कार चालक बाल-बाल बच गया. घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है.
जानकारी के अनुसार महेंद्र होली मनाकर अपनी कार (जेएच 05सीबी-9775) से साहेबगंज से चाईबासा आ रहे थे. इसी क्रम में बड़ी बाजार के पास कार सड़क किनारे खड़े टोटो (ई-रिक्शा) को धक्का मारते हुए खड़े ट्रक से जा टकरायी.
इससे अगले सीट पर बैठे कनीय अभियंता महेंद्र मंडल बुरी तरह से जख्मी हो गये. उनके सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने महेंद्र को किसी तरह बाहर निकलकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमएच (जमशेदपुर) रेफर कर दिया. जमशेदपुर पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. टीएमएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर, सूचना पाकर कुछ देर बाद सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आयी. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दूसरी ओर, कार की ठोकर से टोटो चालक शंकर सोनार भी जख्मी हो गया. उसके सिर और हाथ में गंभीर लगी है. बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया. टोटो का अगला चक्का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.