चक्रधरपुर : बंदगांव झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया बाचो हेंब्रम की हत्या में शामिल नक्सली रोशन मुंडरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रोशन मंडा मेला में गोली चलाने का भी अभियुक्त है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली रोशन मुंडरी को गिरफ्तार किया है.
मुखिया बाचो हेंब्रम की हत्या 21 मार्च 2014 को बंदगांव में पीएलएफआइ के सदस्यों ने कर दी थी. हत्या करने में पीएलएफआइ के चार सदस्य शामिल थे. इससे पूर्व 27 मई को हत्यारोपी नक्सली दिलवर मुंडू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हत्या में शामिल दूसरा आरोपी नक्सली रोशन मुंडरी बंदगांव थाना अंतर्गत भंडरा गांव का रहने वाला है. उसने कई अहम जानकारी दी है. रोशन से मिले सिम कार्ड में कई नक्सलियों के मोबाइल नंबर मिले हैं. पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड के दो अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
क्यों हुई थी बाचो हेंब्रम की हत्या
गांव में एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. चोरी की मोटरसाइकिल को पीएलएफआइ को बेचा गया था. मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर एक ग्रामसभा हुई थी. उसमें बाचो हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे. मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर श्री हेंब्रम ने चोर पर दबाव डालते हुए पीड़ित को रुपये देने का फैसला सुनाया था. इस फैसले के बाद पीएलएफआइ उग्रवादियों ने बाचो हेंब्रम की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार हत्यारोपी रोशन मुंडरी के पास एक मोबाइल व कई महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं. रोशन मुंडरी की पहचान स्व बाचो हेंब्रम की पत्नी ने भी की है.