नोवामुंडी : बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म पर एक महिला की सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. मृतका बड़ाजामदा स्थित भट्ठासाई की रहने वाली थी, जिसका नाम जानो सिंकू (35) बताया जाता है जो विधवा थी. एक साल पूर्व उसके पति की मौत हुई थी. मृतका के घर वालों ने बताया कि बीते तीन दिनों से वह गायब थी. मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर लाश मिली.
हालांकि घटना को लेकर बड़ाजामदा में चर्चा का बाजार गरम है. सूचना मिलने के बाद डांगुवापोसी जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है. रेलवे थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. बड़ाजामदा के लोग महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की घटना मानने को तैयार नहीं है. रेलवे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा हो सकेगा.