चक्रधरपुर के धरमसाई गांव में घर पर गिरी आकाशीय बिजली
चक्रधरपुर : वज्रपात से धरमसाई गांव निवासी नौ वर्षीय छात्र पोंडेराम जामुदा की मौत हो गयी, जबकि उसके परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गये. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भरती कराया गया है. वहीं, वज्रपात की चपेट में आकर घर में दो मुर्गो की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे धरमसाई गांव में वज्रपात हुआ. गांव के निवासी पिरू जामुदा अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में खाना खा रहे थे. उनका मंझला बेटा पोंडेराम जामुदा भोजन कर हाथ धोने के लिए उठा, तभी वज्रपात हो गया. इसकी चपेट में आकर पोंडेराम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि परिवार के सदस्य पिरू जामुदा (55), पत्नी जेमा जामुदा (35), बड़े पुत्र राउतु जामुदा(13) व छोटे पुत्र कुसनो जामुदा भी घायल हो गये.
मृतक पोंडेराम जामुदा धरमसाई प्राथमिक विद्यालय के वर्ग तीन में पढ़ाई करता था. मृतक के माता-पिता मजदूरी करते हैं. धरमसाई प्रखंड मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर होने के कारण पिता पिरू जामुदा परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज कराने में असमर्थ थे. इस घटना की जानकारी आजसू पार्टी के चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी शशि भूषण सामड को गांव के मुंडा ने दी. इसके बाद श्री सामड ने गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के सदस्यों को वाहन से लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. पिरू जामुदा, जेमा जामुदा, राउतु जामुदा को पैर जख्मी हुआ है. जबकि छोटा बच्च कुसनो जामुदा के शरीर, हाथ, पैर जख्मी हो गया है. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. श्री सामड ने कहा कि परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए बीडीओ व सीओ को आवेदन भी दिया गया है.