एक्सीस बैंक के अधिकारियों संग हुआ करार, सुविधा जल्द
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र के लोगों को माह भर के भीतर ही पेयजल व होल्डिंग टैक्स के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिये नगर पर्षद की ओर से सभी तरह की तैयारियों को अंमित रुप दिया जा रहा है. सोमवार को नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग के कार्यालय में इसे लेकर बैंक कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गयी. जिसमें नगर पर्षद की ओर से एक्सिस बैंक में पेयजल व होल्डिंग टैक्स की अदायगी के लिये की दो एकाउंट खोली जायेगी. जहां उपभोक्ता अपना टैक्स भुगतान कर सकते है.
एक घंटे में मिलेगी टैक्स भुगतान की जानकारी
बैंक की ओर से जानकारी दी गयी कि उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये जाने वाले टैक्स की जानकारी हर एक घंटे में नगर पर्षद को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं का डिपोजिट स्लिप भी नगर पर्षद को भेजा जायेगा. रोजाना पूरे दिन का ब्योरा देर शाम तक नगर पर्षद को बैंक उपलब्ध करा देगी. टैक्स जमा करने पर उपभोक्ता को एक कॉपी, नगर पर्षद को एक कॉपी दिये जाने के साथ बैंक भी इसकी एक प्रति अपने पास रखेगी. आज की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह, पार्षद डोमा मिंजा, शंभू सामंत व बैंक कर्मचारी उपस्थित थे.