चाईबासा : विधानसभा की आंतरिक संसाधन सह केंद्रीय सहायता समिति के चेयरमैन प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार की बिना अनुमति के स्थानीय प्रशासन गैरकानूनी तैर पर जिले में अवैध माइनिंग चला रहा है. केवल इतना ही नहीं फोरेस्ट क्लियरेंग के बिना भी खनन का काम तेजी से हो रहा है. ओवर लोड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है. बिना मान्य दस्तावेजों के गाड़ियों का परिचालन हो रहा है.
चेक गेटों पर खानापूर्ति के नाम पर दस्तावेज जांच किया जा रहे. नोवामुंड़ा, बड़ाजामदा, गुवा आदि क्षेत्रों के स्थल निरीक्षण के दौरान यह बाते सामने आयी है. जिला प्रशासन को 24 जून तक इन अवैध कायों की रिपोर्ट देने को कहा गया है. जिस पर कार्रवाई के लिये कमेटी सरकार से अनुशंसा करेगी. उन्होंने कहा कि अगर मिनरल्स को व्यवस्थित करके सरकार ठीक रूप से काम कराये तो सरकार की आमदनी बढ़ेगी. जबकि यहां डीम लीज पर जोरदार तरीके से खनन का कार्य चल रहा है.