चाईबासा : बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस यानि (जापानी बुखार) बुखार से तीन दर्जन से अधिक मौतों की सूचना के बाद पश्चिम सिंहभूम स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. टिस्को के अलावा सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को जापानी बुखार के लक्षण किसी भी मरीज में दिखायी देने पर तत्काल रैपिड रिस्पोंस टीम को सूचना देने का आदेश दिया गया है.
जापानी बुखार का लक्षण मिलने वाले रोगियों के ब्लड सैंपल को संग्रह कर रैपिड रिस्पोंस टीम एमजीएम टाटा, रिम्स रांची तथा कोलकाता जांच के लिए भेजेगी. बीते साल चाईबासा में जापानी बुखार के मिले मरीजों को देखते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है.
जापानी बुखार के लक्षण
तेज बुखार, सरदर्द, शरीर में कंपन, लकवा का लक्षण, शारीरिक क्रियाओं में समन्वय का अभाव