चाईबासा : बड़े भाई ने छोटे भाई पर तीन चलाया लेकिन वह तीर छोटे भाई की पत्नी की छाती में जा घुसा. गंभीर स्थिति में रांदाय लागुरी को जमशेदपुर रेफर किया गया है. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु गांव में सोमवार शाम की है. शाम के समय रांदाय के पति महती लागुरी और उसका बड़ा भाई साधुचरण लागुरी हाटगम्हरिया के साप्ताहिक हाट गये थे. वहां से नशे में धुत होकर दोनों भाई घर पहुंचे.
घर पर किसी बात को लेकर दोनों भाईयों में तकरार हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई साधुचरण ने छोटे भाई महती पर तीर चला दिया. बचने के लिए महती वहां से हट गया और तीर जाकर महती की पत्नी रांदाय के दाहिने पंजरे में जा धंसा. तीर मारकर साधुचरण फरार हो गया. मंगलवार दोपहर महिला को सदर अस्पताल से जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया जहां थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी ने जाकर उसका बयान लिया.