नेटो मेला से लौट रहे थे बड़ा खिरी निवासी दो सगे भाई और एक चचेरा भाई
Advertisement
हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत
नेटो मेला से लौट रहे थे बड़ा खिरी निवासी दो सगे भाई और एक चचेरा भाई बाइक को धक्का मार हाइवा ने मूर्ति को भी गिराया, गाड़ी छोड़ चालक फरार राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सहदेव महतो चौक में बुधवार अहले सुबह हाइवा के धक्के से एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो […]
बाइक को धक्का मार हाइवा ने मूर्ति को भी गिराया, गाड़ी छोड़ चालक फरार
राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सहदेव महतो चौक में बुधवार अहले सुबह हाइवा के धक्के से एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक घायल हो गये. बाइक को धक्का मारने के बाद हाइवा सहदेव महतो की मूर्ति से जा टकराया जिससे मूर्ति गिर गयी. हादसे के बाद चालक हाइवा को छोड़ भाग निकला.
घटना सुबह करीब तीन बजे की है. गिट्टी लदे हाइवा के धक्के से बाइक चला रहे बड़ा खिरी निवासी सुशील तियु (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा उसका भाई सोमा तियु (18) तथा चचेरा भाई विजय तियु (21) दूर फेंका जाने के कारण घायल हो गये. दुर्घटना के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर सहदेव महतो की मूर्ति से जा टकराया जिससे मूर्ति गिर गयी. उसके बाद उसका चालक उसे छोड़कर भाग निकला. घायल सोमा और विजय ने खुदा थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. राजनगर थाना में सोमा तियु के बयान पर हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा खिरी निवासी सुशील अपने छोटे भाई सोमा और चचेरे भाई विजय के साथ स्प्लेंडर प्रो (जे एच 05 बी ई 7405) से नेटो मेला देखने गया था. मेला से रात को लौटने के क्रम में सहदेव महतो चौक के पास मुख्य मार्ग आते ही चाईबासा की ओर जा रहे हायवा (जे एच 05 बी जेड 8347) ने ठोकर मार दी. सुशील के ऊपर गाड़ी का चक्का सीधा चढ़ गया जिस कारण उसकी मौत हो गयी. सोमा और विजय दूर फेंका गये जिस कारण उनकी जान बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement