बड़बिल : जोड़ा थाना अंतर्गत कोंड्रा स्थित एनएच-520 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दब कर चालक बिलाइपदा के कारनसाही निवासी आनंद मुंडा (25) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर (ओडी 09सी 8861) पर बिलाइपदा स्थित टाटा स्पंज की जीत फ्लाई ऐश ईंट प्लांट से ईंट लाद कर आनंद मुंडा रिमड़ी के लिए निकला था.
रिमड़ी पहुंचने पर ईंटा की क्वालिटी खराब होने पर उसे रिजेक्ट कर दिया गया. इस पर ड्राइवर ईंटा लदा ट्रैक्टर लेकर बिलाइपदा लौट रहा था. इसी दौरान कोंड्रा चौक निकट एनएच पर बड़े बड़े गड्डों से बचने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया, जिससे मौके पर ड्राइवर की मौत हो गयी. रात को शव को बसुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया और बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.