चाईबासा : चाईबासा के पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई की तबीयत बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक खराब हो गयी. इसकी सूचना पर सदर अस्पताल से चिकित्सकों की टीम उनके आवास पहुंची. उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गयी, जाे उच्च मिली. इसके बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. हालांकि रात होने के कारण उन्हें रांची नहीं ले जाया सका. इस कारण उन्हें स्थानीय मूंधड़ा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां बागुन स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
अस्वस्थ होने पर बागुन ने पहले फोन कर इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी को दी. इसके बाद वे बागुन के घर पहुंचे और इलाज की व्यवस्था करायी. इधर, उक्त जानकारी पाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी उनसे मिलने पहुंचे थे. इसके अलावा सत्यम बिल्डर्स के निदेशक विनय कुमार ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, कांग्रेस के जिला सचिव त्रिशानु राय, मनोज ठाकुर, दीपक खिरवाल, रामानुज शर्मा समेत सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हिमांशु आदि ने उनका हाल-चाल जाने अस्पताल पहुंचे.