पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, गोइलकेरा बुरूहुंडुंग गांव की रहने वाली थी युवती
Advertisement
चाईबासा जा रही युवती स्कूटी से गिरी, मौत
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, गोइलकेरा बुरूहुंडुंग गांव की रहने वाली थी युवती चाईबासा : स्वरोजगार लोन के लिए रेशम केंद्र के जीएम कार्यालय जा रही युवती की स्कूटी से गिरकर मौत हो गयी. सिर में चक्कर आने से वह टाटा कॉलेज गेट के पास सड़क पर गिर गयी. घटना बुधवार शाम करीब 3:45 […]
चाईबासा : स्वरोजगार लोन के लिए रेशम केंद्र के जीएम कार्यालय जा रही युवती की स्कूटी से गिरकर मौत हो गयी. सिर में चक्कर आने से वह टाटा कॉलेज गेट के पास सड़क पर गिर गयी. घटना बुधवार शाम करीब 3:45 बजे की है. युवती विमला एक्का (18) गोइलकेरा के बुरूहुंडुंग गांव के उरांव टोला की रहनेवाली थी. घटना के बाद सड़क पर पड़ी युवती को उठाकर चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमॉटर्म के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में मृतका विमला लकड़ा, अपनी बड़ी दीदी सुनीता लकड़ा और रेशम कुटीर उद्योग गोइलकेरा के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मिलनवती पान के साथ दोपहर 12:30 बजे स्कूटी से चाईबासा पहुंची. दोपहर तीन बजे तीनों ने विमला के एक रिश्तेदार के घर में खाना खाया. इसके बाद विमला स्कूटी से मिलनवती के साथ जीएम कार्यालय के लिए निकली. टाटा कॉलेज के पास विमला स्कूटी से गिर गयी.
हार्ट की बीमारी थी विमला को, गरीबी के कारण नहीं हो पा रहा था इलाज : मृतका की दीदी सुनीता एक्का ने बताया कि ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मिलनवती पान रिश्ते में भाभी लगती है. भाभी के साथ स्वरोजगार लोन की वार्ता के लिए रेशम केंद्र के जीएम ऑफिस आयी थी. उसकी छोटी बहन को पहले से हार्ट की बीमारी थी. गरीबी के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे. उसके पिता एतवा लकड़ा की मौत हो चुकी है. विमला लकड़ा तीन बहनों में सबसे छोटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement