चाईबासा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को टोंटो प्रखंड के सन झींकपानी, चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा तथा चंद्री पंचायत के अयोध्या ग्राम समेत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कृषक कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर किसानों को सरकार की योजनाओं व वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी. कृषक समेकित कृषि कर अपनी आय को दोगुना कैसे करें, पर जैविक कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी आदि के बारे में बताया गया.
Advertisement
खेती में किया जैविक खाद का प्रयोग, आय हुई दोगुनी : कृषक
चाईबासा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को टोंटो प्रखंड के सन झींकपानी, चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा तथा चंद्री पंचायत के अयोध्या ग्राम समेत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कृषक कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर किसानों को सरकार की योजनाओं व वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी. कृषक […]
सन झींकपानी में उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया. किसानों को मृदा स्वास्थ्य जांच एवं उसके आवश्यक नियम से अवगत कराया गया. इस दौरान कृषक सुरेश हांसदा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. इससे उनकी आय 30-35 हजार से बढ़कर 60 हजार रुपये तक हो गयी है. त्रिलोचन नायक ने कहा कि वे डोभा से मछली पालन तथा खेती कर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं.
सन झींकपानी में केंद्र से आये एनएलएम सदस्य एसके साहू, बीडीओ मलय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज शाह देव, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रणजीत दास, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनीता मुमरू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. वहीं अयोध्या में सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अनुमंडल पदाधिकरी प्रदीप प्रसाद, निदेशक आत्मा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नरायण सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकरी, डॉ कविता बाला टूटी, झींकपानी एवं टोंटो प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, 20 सूत्री अध्यक्ष व मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.
सन झींकपानी, इटिहासा, चेलाबेड़ा व अयोध्या में लगा मेला, सम्मानित हुए किसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement