18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस रायफल से गोली चली, जैप जवान घायल

जवान के कंधे में लगी गोली टीएमएच में इलाज जारी चाईबासा/जमशेदपुर : टोंटो पिकेट में तैनात जैप-9 के का जवान बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन (इंसास रायफल) से हुए मिसफायर में घायल हो गया. गोली उसके बायें कंधे को भेदती हुई निकल गयी. उसे जमशेदपुर के टीएमच में भर्ती कराया गया है. […]

जवान के कंधे में लगी गोली टीएमएच में इलाज जारी

चाईबासा/जमशेदपुर : टोंटो पिकेट में तैनात जैप-9 के का जवान बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन (इंसास रायफल) से हुए मिसफायर में घायल हो गया. गोली उसके बायें कंधे को भेदती हुई निकल गयी. उसे जमशेदपुर के टीएमच में भर्ती कराया गया है. घटना किस तरह हुई, यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
जवान संजीव एक्का दोपहर एक बजे संतरी ड्यूटी पर गया था, जिसके दस मिनट बाद गोली मिसफायर हुआ. उस समय पिकेट में कोई चार चक्का वाहन उपलब्ध नहीं था.
सदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण सूचना के करीब एक घंटे बाद जगन्नाथपुर डीएसपी पहुचे, जिसके बाद घायल जवान को एक बोलेरो में लिटाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोपहर लगभग 3.15 बजे घायल को लेकर गाड़ी सदर अस्पताल पहुंची. वहां पहले से तैयार इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हेलिकॉप्टर से रांची रवाना किया गया. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को जमशेदपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराकर जवान को टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पाकर एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल, एएसपी मनीष रमन, प्रशिक्षु डीएसपी व सदर तथा
मुफ्फसिल थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे थे.
आत्महत्या के नीयत से जवान ने खुद तो गोली नहीं मारी! : पुलिस भले ही इसे मिस फायर का मामला बता रहीं हो, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि कहीं जवान ने आत्महत्या की नीयत से खुद को गोली तो नहीं मारी. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा. टोंटो पिकेट में तैनात जवान संजीव एक्का मूल रुप से झारखंड के महुवाटांड़ का रहने वाला है. उसकी पोस्टिंग टोंटो पिकेट में एक माह पहले हुई थी. इस बीच वह छुट्टी पर गया हुआ था.
30 दिन की छुट्टी से लौटने के बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी. लौटने के बाद से ही वह परिवारिक उलझन को लेकर तनाव में था. कंधे के जिस हिस्से में जवान को गोली लगी है. उसे इस संभावना को और भी बल मिलता है कही दिल के पास रखकर गोली तो नहीं चलायी गयी और चूक के कारण गोली दिल की जगह कंधे को ही चीरते निकल गयी.
मिस फायर के कारण टोंटो पिकेट में तैनात पुलिस जवान अपने सर्विस गन के गोली से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिये बाहर भेजा जायेगा.
मयूर पटेल कन्हैयालाल, एसपी चाईबासा
अनहोनी के अंदेशे से सतर्क हुए जवान
गोली चलने की आवाज के साथ पिकेट में अफरा-तफरी मच गयी. अनहोनी के अंदेशे से पिकेट में तैनात जवान व कर्मचारी सतर्क हो गये. बाद में पता चला कि संजीव अपनी ही सर्विस गन से घायल हुआ है. कर्मचारियों ने तुरंत घटना की जानकारी उपरी अधिकारियों को देते हुए प्राथमिक उपचार किया.
इमरजेंसी लैंडिंग करा ले जाया गया टीएमएच
मिसफायर से घायल जैप 9 के जवान संजीव एक्का को इलाज के लिए रांंची ले जा रहे हेलीकॉप्टर को मौसम खराब होने की वजह से सोनारी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. लैंडिंग के बाद घायल जवान को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां जवान का इलाज अस्पताल के एचडीयू में चल रहा है.
टोंटो से घायल जवान को लेकर झारखंड पुलिस का हेलीकॉप्टर शाम पांच बजे रवाना हुआ. रवाना होने के बाद तेज हवा और बारिश के कारण पायलट हेलीकॉप्टर पर से नियंत्रण खोने लगा, पायलट ने सोनारी एटीसी से संपर्क किया और फिर उसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. पहले से तैनात एंबुलेंस जवान को टीएमएच लेकर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें