Advertisement
झारखंड : एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस में मिला जलता हुआ विस्फोटक, जानिए फिर क्या हुआ
घटना के समय झारसुगुड़ा स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन किरीबुरू : एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन की स्लीपर कोच संख्या एस-3 में सीट नम्बर-72 के नीचे रखे आधे दर्जन विस्फोटकों को आरपीएफ ने बरामद िकया और तुरंत ही प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया. घटना के समय ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन […]
घटना के समय झारसुगुड़ा स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन
किरीबुरू : एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन की स्लीपर कोच संख्या एस-3 में सीट नम्बर-72 के नीचे रखे आधे दर्जन विस्फोटकों को आरपीएफ ने बरामद िकया और तुरंत ही प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया.
घटना के समय ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन पर खड़ी थी. फेंके गये विस्फोटक प्लेटफॉर्म पर गिरे और उनका आपसी कनेक्शन टूट गया जिससे विस्फोट होने से बच गया. जांच में पता चला कि पेंसिल टॉर्च आकार के छह विस्फोटकों को एक साथ सिरीज में जोड़कर उसे बैटरी से कनेक्ट किया गया था.
हटिया जा रहे यात्री ने दी सूचना : ट्रेन की स्लीपर कोच में सीट के नीचे रखे विस्फोटकों का पता सबसे पहले यात्री वीरेंद्र सिन्हा (पीएनआर नंबर- 4655852859) को चला.
हटिया (रांची) जा रहे वीरेंद्र सिन्हा ने सीट के नीचे से बारूद की गंध से युक्त धुआं निकलने की सूचना आरपीएफ को दी. तत्काल पहुंचे आरपीएफ जवानों ने संदिग्ध विस्फोटकों को झारसुगोड़ा रोड स्टेशन पर फेंका. इससे छह विस्फोटकों का बैटरी से कनेक्शन टूट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement